उत्तराखंड आज कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी राहत जरूर, मगर 11लोगों की मौत भी सामने आईं.आज कोरोना वायरस के 3064 नए मरीज आए हैं जबकि आज 11 लोगों की मौत कोरोना वायरस के चलते हुई है जबकि आज विभिन्न अस्पतालों से 2985 लोगों को डिस्चार्ज किया गया इस तरह अब एक्टिव केसों की भी संख्या बढ़कर के 31280 हो गई है।                 आज 11 लोगों की मौत होने के कारण राज्य में मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर के 7491 हो गया है।

उत्तराखंड के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 148, बागेश्वर में 67, चमोली में 169, चंपावत में 28,  देहरादून में 870 , हरिद्वार में 485, नैनीताल में 243, पौड़ी गढ़वाल में 306, पिथौरागढ़ में 37, रुद्रप्रयाग में 25, टिहरी गढ़वाल में 58, उधम सिंह नगर में 529, उत्तरकाशी में 99  लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 306,064 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कल यानी 23 जनवरी 2022 को 333,533 मामले सामने आए थे।

पिछले 24 घंटे में 439 लोगों की जान गई है जबकि 243,495 लोग इस बीमारी से ठीक हुए है। वहीं यदि दैनिक पॉजिटिविटी दर की बात की जाए तो वो 20.75 फीसदी पर पहुंच गई है। जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 3,95,43,328 पर पहुंच चुकी है। इस संक्रमण से अब तक 489,848 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि देश भर में 3,68,04,145 मरीज ठीक हो चुके हैं।

corona patients updates in uttarakhand