उत्तराखंड:  कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है आज 18 लोगों की मौत कोरोना वायरस के चलते हुई जबकि आज 1840 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है

वही आज 4383 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए इस तरह एक्टिव केसों की संख्या कुछ कम होती हुई 26814 पर आ टिकी है आज देहरादून के एम्स ऋषिकेश में एक, गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज में 1, हिमालय हॉस्पिटल देहरादून में 1, कैलाश हॉस्पिटल देहरादून में 1, एमएच देहरादून हॉस्पिटल में 1, तथा श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में 5 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई हैं इसके अलावा सिनर्जी हॉस्पिटल देहरादून में 1 ,विनय शील हेल्थ केयर रुड़की में 1, एम एच रुड़की हरिद्वार में 1, सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी में 1, डॉक्टर सुशीला तिवारी गवर्नमेंट हॉस्पिटल हल्द्वानी में 2 तथा dh उत्तरकाशी हॉस्पिटल में 2 लोगों की मौतों के साथ आज राज्य में 18 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 183, बागेश्वर में 67, चमोली में 77, चंपावत में 40, देहरादून में 595, हरिद्वार में 229, नैनीताल में 210, पौड़ी गढ़वाल में 58, पिथौरागढ़ में 98, रुद्रप्रयाग में 101, टिहरी गढ़वाल में 42, उधम सिंह नगर में 93 तथा उत्तरकाशी में 47 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है इस तरह आज 1840 लोग इस संक्रमण से पीड़ित पाए गए तथा इस वर्ष 1 जनवरी से इस कोरोना से अब तक 146 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है ।

 

corona updates in uttarakhand

About The Author