उत्तराखंड: कोरोना पकड़ रहा रफ्तार, आज फिर हुआ कोरोना विस्फोट

आज राज्य के 8 जनपदों में कोरोना वायरस के 59 नये मामले सामने आए है।

राज्य में आज कोरोना के कुल 59 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344940 पहुंच गया है।

जबकि राज्य में आज 16 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 331059 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

गुरुवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 59 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।

जिनमें देहरादून जिले से 25 ,हरिद्वार से 07 , नैनीताल जिले से 12, उधमसिंह नगर से 09 ,  पिथौरागढ़ से 02 , बागेश्वर से 02, चमोली से 01 , उत्तरकाशी से 01 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 344940 मरीजों में से 331059 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 6199 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7417 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 255 है। इधर रिकवरी रेट 95.98 प्रतिशत पहुंच गया है।

About The Author