December 25, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड: घायल बेटे को अस्पताल देखने आ रहे पिता की दुर्घटना में मौत

उत्तराखंड: घायल बेटे को अस्पताल देखने आ रहे पिता की दुर्घटना में मौत

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है यहां सड़क हादसे में घायल पुत्र को देखने अग्रसेन अस्पताल आ रहे बाइक सवार पिता की दुर्घटना में मौत हो गई और छोटा भाई घायल हो गया, हादसे के बाद इस घटना को अंजाम देने वाला ट्रक चालक फरार हो गया.

प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक शनिवार की दोपहर यहां घायल पुत्र को देखने अग्रसेन अस्पताल आ रहे बिलासपुर निवासी व्यक्ति की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे उनकी मौत हो गई, जबकि उनका छोटा भाई चोटिल हो गया।

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिवार में कोहराम मच गया है।

बता दें कि बिलासपुर, रामपुर निवासी 55 वर्षीय इंद्रजीत सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह के पुत्र हरमन दीप सिंह सड़क हादसे मेें घायल हो गए थे। इस पर उसे किच्छा रोड स्थित अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार दोपहर इंद्रजीत सिंह अपने छोटे भाई परमजीत सिंह के साथ बाइक से अग्रसेन अस्पताल आ रहे थे। इसी बीच किच्छा रोड स्थित भदईपुरा में ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे इंद्रजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका भाई चोटिल हो गए। यह देख चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर ने इंद्रजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया।

About The Author