उत्तराखंड: राज्य में चार धाम यात्रा के दौरान महज 6 दिनों में 20 श्रद्धालुओं की मौत से उत्तराखंड स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया जिसके बाद स्वास्थ्य सचिव की बैठक में कुछ बड़े निर्णय लिए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने चार धाम यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की है। अब यात्रा पर आने से पहले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी का विशेष ध्यान रखना होगा।

चारधाम यात्रा- 2022 हेतु स्वस्थ्य एवं सुरक्षित यात्रियों को दिशानिर्देश

• स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत ही यात्रा के लिए प्रस्थान करें।

पूर्व से बीमार व्यक्ति अपने चिकित्सक का परामर्श पर्चा एवं चिकित्सक का संपर्क नम्बर अवश्य साथ रखें।

• अति वृद्ध एवं बीमार व्यक्तियों एवं पूर्व में कोविड से ग्रसित व्यक्तियों के लिए यात्रा पर न जाना या कुछ समय के लिए स्थगित करना उचित होगा।

• गर्म एवं ऊनी वस्त्र साथ में अवश्य रखें।

• हृदय रोग, श्वसन रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप से ग्रस्त रोगी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाते समय विशेष सावधानी बरते। • उपरोक्त बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति पर्याप्त मात्रा में दवाईयां साथ रखे एवं चिकित्सक द्वारा लिखी गयी दवाईयों एवं परामर्श पची यात्रा के दौरान अपने साथ रखें।

● लक्षण जैसे- सिर दर्द होना, चक्कर आना, घबराहट का होना, दिल की धड़कन तेज होना, उल्टी आना, हाथ-पांव व होठों का नीला पड़ना, थकान होना, सांस फूलना, खाँसी होना अथवा अन्य लक्षण होने पर तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचे एवं 104 हैल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क करें।