डॉ संदीप भारद्वाज एनटीन्यूज़: उत्तराखंड जल संस्थान के जल/सीवर उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी सर चार्ज हुआ माफ.

अगस्त माह में मुख्यमंत्री द्वारा जल मूल्य में दी गई छूट के संबंध में  विधानसभा सत्र की बैठक में आगामी 31 मार्च 2022 तक बकायेदारों को एकमुश्त राशि जमा करने पर विलंब शुल्क में पूरी छूट देने का ऐलान किया है

इस छूट वे सभी उपभोक्ता घरेलू या घरेलू वालों को एकमुश्त अपनी बकाया राशि जमा करने की पूरा विलम्ब.शुल्क माफ किए जाने की घोषणा की गई है.

इस छूट का लाभ केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को दिया जाएगा जो अपने बकाए देय को एक साथ जमा कराएंगे.

About The Author