अभिनव कौशिक,नवल टाइम्स न्यूज़, हरिद्वार: अपर सहायक अभियन्ता उत्तराखण्ड जल संस्थान ने कल बृहस्पतिवार को 74वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर शिवालिक नगर कार्यालय में झण्डारोहण किया गया।
उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी।
शिवालिक नगर जेई कार्यालय में में झण्डारोहण के पश्चात राष्ट्रगान-’’जन गण मन…’’ तथा राष्ट्रगीत-’’वन्दे मातरम!’’ गाया गया।
इसके बाद अपर सहा० अभियन्ता विनोद कुमार जी ने सभी कार्मिकों को भारतीय गणतंत्र का संकल्प-दिलाया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में अपर सहायक अभियन्ता ने कहा कि देश को आजाद कराने में जिन ज्ञात-अज्ञात शहीदों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया उन्हें हम नमन करते हैं।
पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारी संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष (वर्तमान प्रदेश संगठन सलाहकार ) इन्दर मोहन रावत ने कहा कि हमारा संविधान विश्व का श्रेष्ठ संविधान है। हम उन संविधान निर्माताओं को नमन करते हैं।
कर्मचारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अगर हम अपने कर्तव्यों का दायित्व सही से निभाये तो यही अमर शहीदों व संविधान निर्माताओं के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अक्सर पर उत्तराखंड जल संस्थान शिवालिक नगर इकाई के अपर सहायक अभियंता विनोद कुमार , कर्मचारियों में इंद्र मोहन रावत, श्रीमती शर्मिष्ठा देवी, राजेश शर्मा, भूपेंद्र सिंह, सोतेंद्र, जगदीश कुमार, चंद्रभान, सुरेंद्र कुमार, रामपाल, भुवनेश्वर सैनी, ललित कुमार ,शिवकुमार शर्मा, संजीव कुमार, राहुल पुंडीर , शुभम शर्मा आदि उपस्थित थे।