October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड: जानिए दोस्तों ने क्यों की दोस्त की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

 

एनटीन्यूज़: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र में नगर निगम में संविदा पर सफाई कर्मचारी के रूप में काम करने वाले 21 वर्षीय विशाल पुत्र राजकुमार का सर कटा धड़ मिला था।

विशाल को मारने वाले कोई और नहीं उसके ही दो दोस्त निकले, जिन्होंने इस जघन्य हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए मृतक विशाल के दो दोस्त संदीप निवासी तेलीपुरा रामपुर और सचिन उर्फ नंदू निवासी धीमरखेड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले से पर्दा उठ गया।

पुलिस पूछताछ में दोनों दोस्तों ने विशाल की हत्या करने का जुर्म कबूला और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने विशाल का सर कटा शव बरामद कर लिया यही नहीं आरोपियों ने हत्या करते समय विशाल का सिर और एक हाथ काट कर कपड़े के बोरे में रख, राजपुरा डैम के पास फेंक दिया।

पुलिस ने यूपी के थाना टांडा चौकी दढ़ियाल स्थित रजपुरा डैम से शव बरामद किया।पुलिस ने हत्या आरोपी संदीप और सचिन से हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल और मृतक का मोबाइल भी बरामद किया है।

पूछताछ में पता चला है कि संदीप और विशाल नशेड़ी थे संदीप ने बताया कि विशाल उसे नशेड़ी कहकर चिढ़ाने और बदनाम करने लगा और उसकी पत्नी से भी संदीप की बुराई करने लगा संदीप ने बताया कि विशाल ने मेरी पत्नी से कहा कि इससे बेहतर तो तुम्हारा पहला पति था, यह बात संदीप के दिल में घर कर गई और उसने अपने दोस्त सचिन के साथ मिलकर उसकी हत्या का प्लान बनाया और 18 नवंबर को संदीप और सचिन ने विशाल को धीमारखेड़ा बुलाया और अपनी बाइक में बैठाकर राजपुरा डैम ले गए जहां पाटल से उसकी हत्या कर शव को दलदल में दबा दिया।

About The Author