उत्तराखंड: धामों के दर्शनों के लिए देश केविभिन्न राज्यों से चारधाम यात्रा में धामों के दर्शनों के लिए देश के श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी बीच गंगोत्री हाईवे पर सोनगाड के पास गुजरात के तीर्थयात्रियों की टेंपो ट्रेवल्स पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
वाहन में 18 तीर्थयात्री सवार थे, जिसमें से 8 तीर्थयात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि वाहन तेज रफ्तार में था, जिससे उसका ब्रेक फेल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के तीर्थयात्री करीब साढ़े 12 बजे गंगोत्री हाईवे से होते हुए गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी सोनगाड़ के पास वाहन का ब्रेक फेल हो गया।
जिससे चालक ने वाहन को तेज रफ्तार से पहाड़ी से टकरा दिया। हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए भटवाड़ी अस्पताल भेजा, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।


More Stories
अंकिता भंडारी मामले पर राजनीतिक रोटियां सेक रहे लोगों पर कार्रवाई की जाए-संदीप खत्री
हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ₹5.80 लाख के प्लास्टिक पाइप हड़पने वाले दो शातिर गिरफ्तार
परिजनों से नाराज होकर संभल से हरिद्वार पहुँची नाबालिग लड़की को हरिद्वार पुलिस ने परिजनों से मिलाया