December 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड: तीर्थयात्रियों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, गुजरात के 8 श्रद्धालु घायल

Img 20240515 183409

उत्तराखंड:  धामों के दर्शनों के लिए देश केविभिन्न राज्यों से चारधाम यात्रा में धामों के दर्शनों के लिए देश के श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी बीच गंगोत्री हाईवे पर सोनगाड के पास गुजरात के तीर्थयात्रियों की टेंपो ट्रेवल्स पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

वाहन में 18 तीर्थयात्री सवार थे, जिसमें से 8 तीर्थयात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि वाहन तेज रफ्तार में था, जिससे उसका ब्रेक फेल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के तीर्थयात्री करीब साढ़े 12 बजे गंगोत्री हाईवे से होते हुए गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी सोनगाड़ के पास वाहन का ब्रेक फेल हो गया।

जिससे चालक ने वाहन को तेज रफ्तार से पहाड़ी से टकरा दिया। हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए भटवाड़ी अस्पताल भेजा, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

About The Author