पहले चरण में 89 विकासखंडों में पड़े वोट
उत्तराखंड: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को प्रदेश के 89 विकासखंडों में शांतिपूर्ण ढंग से प्रारंभ हुआ।
इस चरण में 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। प्रदेश भर में कुल 5823 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। महिला मतदाताओं की भी उत्साहजनक भागीदारी देखी जा रही है। प्रथम चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 2247, ग्राम प्रधान के 9731, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 4980 और जिला पंचायत सदस्य के 871 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
गणना आगामी चरणों की समाप्ति के बाद 31 जुलाई को होगी।
प्रथम चरण में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा क्षेत्र के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नगला तराई में बूथ न0 3 पर लाईन में लगकर मतदान किया। मुख्यमंत्री के साथ उनकी माताजी श्रीमती बिशना देवी ने भी मतदान किया।
मुख्यमंत्री ने सभी ग्रामीण मतदाताओं से त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में उत्साह पूर्वक मतदान करने की अपील की ।उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट राज्य में पंचायतों को मजबूत करने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।
पहले चरण में जनपद उधमसिंह नगर के चार ब्लाकों गदरपुर, सितारगंज, बाजपुर व खटीमा की 246 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण का मतदान कराया जा रहा है। इसके लिए 424 मतदान केन्द्र व 922 मतदेय स्थल बनाये गये हैं।
शेष तीन ब्लाकों काशीपुर, जसपुर व रूद्रपुर में आगामी 28 जुलाई को होने वाले दूसरे चरण में मतदान कराया जाना है। आज शाम तक खटीमा ब्लाक के जिला पंचायत की 6 सीटों के लिए 20, ग्राम प्रधान कीे 29 सीटों के लिए 238 व क्षेत्र पंचायत कीे 40 सीटों के लिए 154, सितारगंज ब्लाक के जिला पंचायत की 6 सीटों के लिए 36, ग्राम प्रधान कीे 76 सीटों के लिए 271 व क्षेत्र पंचायत कीे 40 सीटों के लिए 169 , गदरपुर ब्लाक के जिला पंचायत की 5 सीटों के लिए 33, ग्राम प्रधान की 52 सीटों के लिए 209 व क्षेत्र पंचायत की 40 सीटों के लिए 167 तथा बाजपुर ब्लाक के जिला पंचायत की 5 सीटों के लिए 26, ग्राम प्रधान की 59 सीटों के लिए 233 व क्षेत्र पंचायत की 40 सीटों के लिए 190 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों मे बंद हो जायेगा।
मतदान केन्द्रों में पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करने आये युवा उत्साहित नजर आये। उन्होंने कहा कि मतदान करने के बाद उन्होंने अपने साथियों के साथ खूब सेल्फी भी ली। उनका कहना था कि मतदान उसी प्रत्याशी के पक्ष में किया है जिससे ग्राम के विकास की पूरी अपेक्षा है साथ ही जो ग्रामवासियों की हर समस्या का समाधान करा पाने में सक्षम है।