Friday, October 17, 2025

समाचार

उत्तराखंड: नहीं थम रहा कोरोना का कहर, आज भी 10 की मौत

उत्तराखंड: कोरोना संक्रमण से आज 2081 नए मरीज आने के साथ अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर के 25560 हो गई है जबकि आज विभिन्न अस्पतालों में 10 लोगों की मौत संक्रमण के चलते हुई है.

वहीं आए 3295 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए।

उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 209 ,बागेश्वर में 106 ,चमोली में 106, चंपावत में 26, देहरादून में 761, हरिद्वार में 206 ,नैनीताल में 150, पौड़ी गढ़वाल में 88, पिथौरागढ़ में 89, रुद्रप्रयाग में 142, टिहरी गढ़वाल में 65, उधम सिंह नगर में 119 तथा उत्तरकाशी में 14 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है इस तरह आज 2081 लोग इस संक्रमण से प्रभावित पाए गए आज 10 लोगों की मौत होने के साथ राज्य में इस वर्ष मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर के 156 हो गया है।

About The Author