आज 11 फरवरी 2024 रविवार शाम रायपुर स्थित स्पोर्ट्स कालेज में युवा गायक किंग का कांसर्ट आयोजित किया गया था, जिसमें कि हजारों की संख्या में युवा मौजूद हुए।

पर माहौल तब बिगड गया जब कुछ स्थानीय लोगों ने स्पोर्ट्स कालेज के परिसर में शराब बिक्री की बात कही।

कार्यक्रम के आयोजकों ने कार्यक्रम के नाम पर स्पोर्ट्स कालेज में खुले आम शराब बिक्री चालू कर दी थी। स्पोर्ट्स कालेज के परिसर में तमाम छात्रों के होस्टल भी मौजूद हैं, इसलिए स्थानीय लोगों ने शराब बिक्री का विरोध किया।

विरोध के चलते रायपुर वार्ड के पार्षद कपिल धर ने स्थानीय कार्यकर्ताओं सहित व पूर्व महासंघ महासचिव उदित मौर्य ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं सहित रायपुर चौक में शराब बिक्री के विरुद्ध आंदोलन शुरू कर दिया। साथ ही विद्यालय परिसर में शराब बिक्री की कंप्लेन आबकारी विभाग को दी।

जिसके चलते देर शाम आयोजकों का बार लाईसैंस जब्त कर दिया गया व इसकी पुष्टि केसर वाला चौकी के पुलिस प्रशासन द्वारा भी कर दी गई।

आंदोलन में जिला संयोजक अर्जुन नेगी, अंकित पयाल, रंजीत गुरुंग,कर्तिक गौर,रचित गौर,सावन पाल,राजेन्द्र आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

About The Author