आज सुबह सुबह बड़ा हादसा हो गया। बारातियों की कार खाई में गिर गई। भैंसियाछाना विकासखंड में हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। सभी लोग बारात से लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक मरने वालों में दो पुरुष और दो महिला है। पुलिस ने बताया कि बागेश्वर के काफलिगैर क्षेत्र के मटेला से बारात कल पिथौरागढ़ के बेरीनाग गयी थी। शनिवार सुबह वापसी के दौरान ऑल्टो कार काफलीगैर रोड पर नौगांव-बखरिया के बीच बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गयी।
राहगीरों ने इस दुर्घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर राहत व बचाव अभियान चलाया। हादसे में 3 पुरुष और एक महिला समेत कुल 4 लोगों की मौत हो गयी। जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं। तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि प्रशासन टीम के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया था। घायलों को उपचार के लिए काफलीगैर अस्पताल को ले जाया गया है। तहसीलदार कुलदीप पांडे ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है।


More Stories
विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
प्रधानमंत्री मोदीजी की ‘मृत्यु-कामना’ वाली कांग्रेस की हिंसक मानसिकता अक्षम्य अपराध है—अरविंद सिसोदिया
गजा: क्वीली पट्टी के ग्राम पंचायत दाबडा की प्रथम बैठक समपन्न, अनेक प्रस्ताव पारित