Wednesday, September 17, 2025

समाचार

उत्तराखंड: बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के यह दो बड़े नेता

उत्तराखंड: बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के यह दो बड़े नेता

2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल तेज हो रही है। चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के दो बड़े नेता अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए राजेश्वर पैन्यूली फिर भाजपा में लौट गए हैं। वहीं, कांग्रेस नेता हेम आर्य ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली है। हेम आर्य यशपाल आर्य की कांग्रेस में वापस से नाराज बताए जा रहे थे। हेम आर्य की नैनीताल विधानसभा पर अच्छी पकड़ मानी जाती है।

वहीं, टिहरी की प्रताप नगर सीट पर पैन्यूली की अच्छी पकड़ और समझ है। भाजपा मुख्यालय में आज उन्होंने पार्टी की सदस्ता ले ली है।

बताते चलें कि पैन्यूली तीन बार प्रतापनगर विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं। पैन्यूली और नैनीताल के दिग्गज नेता हेम आर्य को सांसद नरेश बंसल, बीजेपी नेता ज्योति प्रसाद गैरोला ने सदस्यता दिलाई।

 

About The Author