Tuesday, September 16, 2025

समाचार

उत्तराखंड: भूकंप से फिर डोली धरती, लोगों में दहशत

उत्तराखंड: राज्य में आज फिर गुरुवार भूकंप के झटके महसूस किये गए । लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं होने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन लोग धरती के हिलने से सहम गए थे।

उत्तरकाशी उत्तराखंड का सीमांत जिला है। इसकी सीमाएं चीन के कब्जे वाले तिब्बत से मिलती हैं। भूंकप की दृष्टि से उत्तरकाशी जिला जोन फाइव में आता है।

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के पास मांडो गांव के जंगल में भूकंप का केंद्र बताया गया है। इस भूकंप के झटके आज गुरुवार सुबह पौने 6 बजे के करीब महसूस किये गए, शुक्र है कि इस भूकंप से किसी तरह का नुकसान होने की खबर नहीं है। लेकिन भूकंप आने से लोग दहशत में आ गए थे।

पिछले कुछ दिनों में उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके कई बार आ चुके हैं। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों और शहरों में 21 मार्च को भी धरती डोली थी। तब चमोली, देहरादून, मसूरी, उत्तरकाशी, रुड़की, चमोली और हरिद्वार में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए थे। रिक्टर स्केल पर तब इन झटकों की तीव्रता 6.6 मापी गई थी।

About The Author