देहरादून: शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक से नदारद रहने पर शहर के 15 निजी स्कूलों को नोटिस जारी किए गए। मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर उप शिक्षा अधिकारी रायपुर ने संबंधित स्कूलों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को 25 जुलाई तक स्पष्टीकरण देने को कहा है।
बताते चलें कि राजधानी देहरादून के मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों द्वारा आरटीई एक्ट व नई शिक्षा नीति के प्रावधानों का अनुपालन को लेकर समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक लिए विभाग ने विभिन्न स्कूलों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यों को शामिल होने के निर्देश दिए थे। लेकिन 40 स्कूलों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य ही शामिल हुए।
क्या बोले मुख्य शिक्षा अधिकारी
मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उपशिक्षा अधिकारी रायपुर द्वारा संबंधित स्कूलों को नोटिस जारी कर दिए हैं। अगर 25 जुलाई तक स्पष्टीकरण नहीं आता है तो स्कूलों पर आरटीई के प्रावधानों का उल्लंघन करने के संबंध में कार्रवाई की जाएगी।
इन स्कूलों को दिए नोटिस
ब्राइटलैंड स्कूल डालनवाला, ज्ञानपीठ डानलवाला, मार्शल स्कूल ईसी रोड, नसीबा हिल एकेडमी नालापानी, पुलिस मार्डन पुलिस लाइन, द कैंब्रिज खुडबुड़ा, द ओबराय स्कूल आफ इंटरग्रैड रायपुर, विवेर्ली पब्लिक स्कूल चुक्खुवाला, वेल्हम ब्वायज स्कूल डालनवाला, हिल ग्रैनफी प्री स्कूल ईसी रोड, समर वैली लक्ष्मी रोड, शेरवुड पब्लिक स्कूल नेहरू कालोनी, वंडरलैंड एकेडमी पार्क रोड, द मोंटेसरी खुड़बुड़ा, स्नेहा दून एकेडमी खुड़बुड़ा,
निर्देशों का पालन करें स्कूल
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि नई शिक्षा नीति व आरटीई के प्राविधानों का निजी स्कूल पालन करें। स्कूलों में योग्य शिक्षकों को नियुक्त करें व विशेष छात्रों के लिए रेंप्स व रेलिंग का निर्माण करें। अग्नि सुरक्षा संबंधी उपकरण स्थापित किए जाएं। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा अधिकारियों को नियमित रूप से निजी स्कूलों का औचक निरीक्षण कर इन निर्देशों के अनुपालन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी ने डेंगू से बचाव, नियंत्रण व रोकथाम के बारे में बताया।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर हेमलता गौड़, उप शिक्षा अधिकारी प्रेम लाल भारती आदि मौजूद रहे।