January 30, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड: मौसम विभाग ने दी 6 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी,जानिए…

उत्तराखंड : भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून समेत पर्वतीय जिलों में मंगलवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके लिए पहले ही रेड अलर्ट घोषित किया गया था।

प्रशासन ने की अपील

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक राज्य के अधिकांश जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा, तेज गर्जन और बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा। प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने और नदियों-नालों से दूर रहने की अपील की है।

दिनवार मौसम पूर्वानुमान

 3 सितम्बर 2025

उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चम्पावत में भारी बारिश की संभावना।

अन्य पर्वतीय जिलों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ वर्षा हो सकती है।

मैदानी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन और बिजली गिरने का अनुमान।

4 सितम्बर 2025

बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट।

अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश और मैदानी हिस्सों में बिजली गिरने की संभावना।

 5 सितम्बर 2025

बागेश्वर और नैनीताल जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

अन्य पर्वतीय जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा और मैदानी जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी।

6 सितम्बर 2025

देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में भारी बारिश का अलर्ट।

राज्य के अन्य जिलों में तेज वर्षा और बिजली चमकने की संभावना।

यात्रा और सुरक्षा सलाह:

प्रशासन ने पर्वतीय मार्गों पर यात्रा करने वाले लोगों को चेतावनी दी है कि सफर पर निकलने से पहले मौसम विभाग का अपडेट जरूर देखें। साथ ही भूस्खलन, नदियों और जोखिमपूर्ण क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

About The Author