उत्तराखंड : भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून समेत पर्वतीय जिलों में मंगलवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके लिए पहले ही रेड अलर्ट घोषित किया गया था।
प्रशासन ने की अपील
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक राज्य के अधिकांश जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा, तेज गर्जन और बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा। प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने और नदियों-नालों से दूर रहने की अपील की है।
दिनवार मौसम पूर्वानुमान
3 सितम्बर 2025
उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चम्पावत में भारी बारिश की संभावना।
अन्य पर्वतीय जिलों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ वर्षा हो सकती है।
मैदानी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन और बिजली गिरने का अनुमान।
4 सितम्बर 2025
बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट।
अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश और मैदानी हिस्सों में बिजली गिरने की संभावना।
5 सितम्बर 2025
बागेश्वर और नैनीताल जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
अन्य पर्वतीय जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा और मैदानी जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी।
6 सितम्बर 2025
देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में भारी बारिश का अलर्ट।
राज्य के अन्य जिलों में तेज वर्षा और बिजली चमकने की संभावना।
यात्रा और सुरक्षा सलाह:
प्रशासन ने पर्वतीय मार्गों पर यात्रा करने वाले लोगों को चेतावनी दी है कि सफर पर निकलने से पहले मौसम विभाग का अपडेट जरूर देखें। साथ ही भूस्खलन, नदियों और जोखिमपूर्ण क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है।


More Stories
नवोदय विद्यालय पौखाल में अंतर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
एचआरडीए ने शिवालिक नगर और श्यामपुर कांगड़ी में अवैध निर्माण को किया सील
हरिद्वार: यूथ कांग्रेस महानगर द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदर्शन