उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट में छात्राओं द्वारा पोस्टर एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया कार्यक्रम का आयोजन डॉ राहुल कुमार तिवारी सुश्री पूर्णिमा विश्वकर्मा
के संयोजन में और डॉ अतुल चंद की अध्यक्षता और प्राचार्य डॉमसुभाष वर्मा के दिशा निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य की उपलब्धियों, संस्कृति और विकास यात्रा के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ाना था।
प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता, लोकसंस्कृति, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम केनिर्णायक मंडल में डॉ संदीप कुमार, सुश्री पूर्णिमा विश्वकर्मा तथा श्री मती सुनीता जोशी ने प्रतिभागियों की कलात्मक अभिव्यक्ति और विचारों की मौलिकता की सराहना की, तथा विजेताओं की घोषणा की जिन्हें कल स्थापना दिवस के पावन अवसर पर पुरस्कृत
किया जाएगा यह डॉक्टर अतुल चंद ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में राज्य गौरव और रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करते हैं तथा उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में योगदान देते हैं।
कार्यक्रम में डॉ नवीन कुमार, श्री भगवत जोशी, डॉ चन्द्र कांत तिवारी, डॉ पवन कुमार, डॉ संदीप रावत, डॉ कुलवीर सिंह राणा, श्री ईश्वर सिंह,श्री वीरेंद्र जंगपांगी,श्री मती आशा ठगुन्ना,श्री मती अनीता देवी, श्री मती देवकी धामी, मनोज और विकास सिंह उपस्थित रहे।


More Stories
महानगर कांग्रेस ने लगाया हरिद्वार के भाजपा कार्यकर्ता पर बिहार चुनाव में मतदान करने का आरोप
महाविद्यालय हल्द्वानी में वन्देमातरम् पखवाड़ा के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम का आयोजन
इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल में चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन