Thursday, October 16, 2025

समाचार

उत्तराखंड: राज्य के इन जनपदों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट 19 अगस्त तक का जारी हुआ अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून में उत्तराखंड में अगले पांच दिन यानी 19 अगस्त तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। आज शाम 5:30 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में आज अगस्त से 17 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है जबकि 18 और 19 अगस्त को राज्य के इन जनपदों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 16 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ तथा हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य सभी जनपदों में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश व गरज चमक के साथ बौछार हो सकती है।

वही 17 अगस्त को उत्तराखंड के जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

18 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के नैनीताल तथा बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है इसके अलावा राज्य के अनुकूल जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

19 अगस्त को राज्य के नैनीताल चंपावत तथा बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना के दृष्टिगत येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

About The Author