January 15, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड: राज्य के 11 विभागो में 1037 जेई पदों पर भर्ती को मंजूरी

उत्तराखंड: राज्य के बेरोजगार डिप्लोमाधारी युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने 11 महकमों में कनिष्ठ अभियंता (जेई) के 1037 पदों पर भर्ती की मंजूरी दे दी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के अनुमोदन के बाद कार्मिक एवं सतर्कता विभाग के अपर सचिव ललित मोहन रयाल ने भर्ती का प्रस्ताव लोक सेवा आयोग को भेज दिया है। आयोग की इस परीक्षा में घपला सामने आने के बाद परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। उधर, आयोग के सचिव गिरधारी रावत ने भर्ती प्रस्ताव मिलने की पुष्टि की है।

विभागवार पदों का ब्योरा

शहरी विकास -32,  लोनिवि- 252, सिंचाई-138, लघु सिंचाई- 46, ग्रामीण निर्माण-201, कृषि- 37,  आवास -140, पंचायतीराज-41, जल संस्थान -79,  पेयजल निगम- 62, ऊर्जा-09

About The Author