उत्तराखंड: राज्य में फिर लगे भूकंप के झटके भूकंप के झटकों को महसूस करते ही लोगों में दहशत का माहौल बन गया जानकारी के अनुसार।

चीन सीमा से सटे उत्तरकाशी जिले में रविवार सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई है।

जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी में 10 किलोमीटर की गहराई पर था और किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

उत्तराखंड भूकंप के अति संवेदनशील जोन पांच एवं संवेदनशील जोन चार में आता है। ऐसे में हिमालयी प्रदेशों में से एक उत्तराखंड में भूकंप के लिहाज से खासे ऐतिहात की जरूरत है।

उत्तराखंड में लगातार आ रहे यह भूकंप के झटके भले ही रिएक्टर स्केल पर कम रहे हो लेकिन लगातार आ रहे झटके कहीं कोई बड़े खतरे की ओर संकेत तो नहीं कर रहे हैं ।