उत्तराखंड: राज्य में भूकंप के झटके लगे हैं। उत्तराखंड में आज रात भूकंप के झटके लगे, जिसके बाद लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके कुछ समय तक लगते रहे।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार आज रविवार को उत्तराखंड के चमोली में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.60 उत्तर और देशांतर 79.45 पूर्व में 5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रात करीब 9.09 बजे भूकंप आया। भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 5 किलोमीटर नीचे था।
जानकारी के मुताबिक, भूकंप के ऐसे हल्के झटके आते रहने से बड़े भूकंप की आशंका कम रहती है लेकिन फिर भी भूकंप से जिले को सावधान रहने की आवश्कता है।