December 17, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड :हर्षिल घाटी में भी बादल फटने से तबाही, सेना कैंप भी आया चपेट में, कई जवान लापता, देखे तबाही का मंजर

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के हरी शिला पर्वत स्थित सात ताल इलाके से खीर गंगा आती है, जहां से बादल फटा है। दाहिने तरफ़ धराली इलाका है, बाएं तरफ़ हर्षिल का तेल गाट में आर्मी कैम्प है।यहाँ बादल फटने से तबाही देखने को मिली।

हर्षिल में बादल फटने का भयानक वीडियो सामने आया है, देखें-

सैलाब पेड़ पौधों के साथ ही सबको अपने साथ बहाकर ले जाता दिख रहा है. इसके अलावा सुक्की टॉप के अपोजिट में भी धों गाढ़ उफान पर आया है. वहीं, इस पूरे घटना पर पीएम मोदी से लेकर तमाम मंत्री नजर बनाए हुए हैं।

धराली से कुछ दूरी पर हर्षिल में भी बादल फटने से तबाही देखने को मिली। जहां गंगोत्री हाईवे वाले रूट की तरफ आर्मी बेस कैंप में बादल फटा है. जहां मलबे के साथ पेड़ पौधे बहते नजर आए। जबकि, कुछ मकान भी बह गए, इसके साथ ही मलबा बहकर नीचे भागीरथी में आ गया। हर्षिल में यह सैलाब जंगलों के ऊपर नाले से आया है।

About The Author