उत्तराखण्ड: आज आए कोरोना संक्रमण के 2813 नए मामले, 7 की मौत
उत्तराखंड में आज भी कोरोना का कहर जारी रहा आज कोरोना संक्रमण से 7 लोगों की मौत हुई है वही आज राज्य में 2813 मरीज विभिन्न अस्पतालों में रिपोर्ट हुए साथ ही आज विभिन्न अस्पतालों से 3042 लोग डिस्चार्ज हुए इस तरह अब एक्टिव केस बढ़कर के 30927 हो गया है।
शुक्रवार की शाम 6:00 बजे उत्तराखंड हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में जनपदवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून जिले से 978 ,हरिद्वार से 422 , नैनीताल जिले से 257, उधमसिंह नगर से 194 , पौडी से 203, टिहरी से 49 , चंपावत से 74, पिथौरागढ़ से 96, अल्मोड़ा 170, बागेश्वर से 87, चमोली से 67 , रुद्रप्रयाग से 113, उत्तरकाशी से 103 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 2813 नए मामले सामने आए है। जबकि राज्य में 3042 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए वहीं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 07 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई। जिनमें एम्स ऋषिकेश देहरादून में एक ,श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में तीन ,सुभारती हॉस्पिटल देहरादून में 1 तथा नैनीताल के बीसी जोशी हॉस्पिटल में दो लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है।
corona updates in uttarakhand,
Corona continues to wreak havoc in Uttarakhand today, 7 people have died due to corona infection, today 2813 patients were reported in various hospitals in the state as well as today 3042 people were discharged from different hospitals, thus now the active case has increased to 30927.