डॉ० पी० द० ब० हि० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में संचालित 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के सातवें दिन आज दिनांक 24 मार्च 2025 को कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रो. वसंतिका कश्यप, देवभूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ० एस० के० गुप्ता तथा कार्यक्रम समन्वयक श्री मनीष राणा द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया।
प्रथम एवं द्वितीय सत्र में रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर से जुड़े मार्केटिंग एक्सपर्ट श्री रितेश केष्टवाल द्वारा ओपन नेटवर्क फोर डिजिटल कॉमर्स (ओ.एन.डी.सी.) जैसे एमेजॉन, माई स्टोर, जियो हार्ट आदि में रजिस्ट्रेशन एवं बिजनेस करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्होंने डिजिटल एडवरटाइजिंग , डिजिटल मार्केटिंग , जी. एस. टी एवं गूगल बिजनेस के बारे में भी छात्र-छात्राओं से विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम के तृतीय एवं चतुर्थ सेशन में देवभूमि उद्यमिता टीम की सदस्य डॉ सरिता चौहान द्वारा व्यवसाय योजना तैयार करने तथा व्यवसाय में विभिन्न एजेंसियों की भूमिका एवं सरकारी योजनाओं को गहनता से समझाया गया। उन्होंने व्यवसाय योजना करते समय आत्म मूल्यांकन, उपयुक्त परियोजना की पहचान ,व्यवसाय शुरू करने के लिए मूलभूत आवश्यकताएं तथा विभिन्न एजेंसियों के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर वसंतिका कश्यप द्वारा रिसोर्स पर्सन श्री रितेश केष्टवाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा प्रतिभागियों को कार्यक्रम की उपयोगिता बताते कार्यक्रम की सफलता हेतु शुभकामनाएं प्रदान की गई। नोडल अधिकारी डॉ० एस०के० गुप्ता द्वारा प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर वसंतिका कश्यप एवं रिसोर्स पर्सन श्री रितेश केष्टवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम संचालन में डॉ सुनीता नेगी, डॉ प्रियंका अग्रवाल, डॉ सरिता चौहान, डॉ मीनाक्षी वर्मा , डॉ मुकेश रावत एवं देवभूमि उद्यमिता टीम के छात्र सदस्यों मोहम्मद मुदस्सिर, राधिका बंसल, महिमा अग्रवाल, ध्रुव कुकरेती, तनीषा ठाकुर प्रियांशु नेगी, मोहित सैनी, श्वेता, कार्तिक खंतवाल, अक्षित नेगी आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।