राजकीय महाविद्यालय कंवाघाटी कोटद्वार में आज दिनांक 16 मार्च 2024 को उद्यमिता विकास कार्यक्रम के ग्यारवें दिन का प्रारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 डॉ0 विजय कुमार अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया?
तत्पश्चात उन्होंने देवभूमि उद्यामिता योजना देहरादून से आए हुए रिसोर्स पर्सन श्री सिद्धार्थ रावत का महाविद्यालय में संचालित ई डी पी कार्यक्रम में स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
नोडल अधिकारी देवभूमि उद्यमिता योजना डॉ0 विनय देवलाल द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्राथमिक परियोजना प्रपत्र प्रारूप के विषय में संक्षिप्त मार्गदर्शन दिया गया ।
कार्यक्रम में ईडीआई विशेषज्ञ श्री सिद्धार्थ रावत ने कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को डी पी आर के विषय में विस्तृत जानकारी दी तथा प्रतिभागियों की डी पी आर तैयार करवाई।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने डीपीआर पर परिचर्चा करके संबंधित विषय पर सवाल जवाब कर डी पी आर तैयार करी ।
कार्यक्रम में देवभूमि उद्यमिता टीम के सदस्य डॉ0उषा सिंह,सुश्री मनीषा सरवालिया ,श्री आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।