अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज 11म.प्र. बटालियन एनसीसी सागर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी.एस. ढाका के कुशल निर्देशन तथा प्रशासनिक अधिकारी कर्नल सुनील कौल के द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुसार एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह के एनसीसी केडेट्स द्वारा योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन कर स्वस्थ रहने के लिए योग अनिवार्य है ऐसा संदेश समाज को दिया गया।
इस कार्यक्रम में एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह के माननीय कुलपति प्रो. पवन कुमार जैन की अध्यक्षता, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा अधिष्ठाता, कला एवं मानविकी अध्ययनशाला ऋषभ चंद्र जैन के विशिष्ट आतिथ्य तथा 11म.प्र. बटालियन एनसीसी सागर से पधारे पीआई स्टाफ सुबेदार बलविंदर सिंह एवं हवलदार जोगिंदर सिंह के सारस्वत आतिथ्य में आरंभ हुआ । कार्यक्रम का नेतृत्व अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. शैलेंद्र जैन के कुशल मार्गदर्शन में केयरटेकर अधिकारी डॉ. संतोष पुरी द्वारा किया गया ।
योग के इस कार्यक्रम में कैडेट भुवानी बंसल, कैडेट काजोल सेन तथा कैडेट वंदना पटेल, कैडेट शिवानी पटेल द्वारा योग के विभिन्न आसनों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया, तत्पश्चात कैडेट सत्येंद्र यादव तथा कैडेट नीलू अहिरवार के द्वारा भी योग के श्रेष्ठ आसनों का प्रदर्शन योग कार्यक्रम में किया गया ।
उक्त कैडेट्स के व्यक्तिगत प्रदर्शन के पूर्व सामूहिक योगाभ्यास किया गया जिसमें समस्त कैडेट्स की सक्रिय सहभागिता रही। कैडेट आकाश यादव, कैडेट बहादुर यादव, कैडेट संदीप पटेल, कैडेट कौशल पटेल, कैडेट संजय अहिरवार, कैडेट युवराज पटेल, कैडेट मनोज कुमार काछी, कैडेट नरेंद्र काछी, राहुल विश्वकर्मा, कैडेट राखी बाल्मीक तथा कैडेट रोहिणी कुर्मी ने सामूहिक योगाभ्यास किया। एकलव्य विश्वविद्यालय में कार्यरत एनसीसी के भूतपूर्व कैडेट्स के साथ-साथ विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकगणों की योग के इस कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता रही।
योग दिवस के सम्पूर्ण कार्यक्रम के सफल तम चरण में योगविज्ञान एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग की अधिष्ठाता प्रोफेसर उषा खंडेलवाल ने योग की महत्ता बताते हुए अपने विचार प्रेषित किए कि योग को हम अपने जीवन में सम्मिलित करेंगे तभी हम निरोगी रह सकते हैं हमारे ऋषि -मुनि के लंबी एवं निरोगी काया का यही कारण था,उनके जीवन में ध्यान,योग एवं प्राकृतिक वातावरण ्का ही सर्वोत्तम महत्व था |
कार्यक्रम का संचालन योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनूप मिश्रा द्वारा किया गया तथा योग का अभ्यास योगाचार्य श्री रघुवीर पटेल द्वारा कराया गया। अंत में डॉ. हृदय नारायण तिवारी द्वारा अतिथियों के आभार ज्ञापन के पश्चात् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।