एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति प्रोफेसर ( डॉ )सुधा मलैया मैडम के संरक्षण में, श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया, कुलपति प्रोफेसर (डॉ.)पवन कुमार जैन एवं कुलसचिव डॉ.प्रफुल्ल शर्मा के मार्गदर्शन में एकलव्य विश्वविद्यालय के हॉस्टल में गणेश उत्सव का दूसरा दिन भी उत्साह से मनाया गया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डॉक्टर उषा खंडेलवाल एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह मध्य प्रदेश ने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वप्रथम डॉ एच .एन .तिवारी सर के कुशल निर्देशन में सायंकालीन आरती संपन्न हुई, तत्पश्चात डॉ. अभय सिंह ने एक गणेश वंदना का गायन किया।

इस कार्यक्रम में हॉस्टल के समस्त छात्र-छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति रही।

एकलव्य विश्वविद्यालय के हॉस्टल के बच्चों में भारतीय संस्कृति के प्रति जो संस्कार दिए जा रहे हैं, वह सराहनीय हैं।

आरती के पश्चात् बच्चो के लिए जनरल नॉलेज से संबंधित एक प्रतियोगिता आयोजित की गई,जिसमें समस्त बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के आयोजन में डॉ एच. एन. तिवारी एवं श्रीमती तिवारी, डॉ. उषा खण्डेलवाल,डॉ. सचिन त्यागी , डॉ. अर्चना पाठक , डॉ. ओमपाल सिंह, डॉ. राहुल वर्मा, डॉ. दिनेश,डॉ. गोपी साहू, डॉ. रेणुबाला, डॉ. दुर्गा महोबिया , डॉ. शबनम, डॉ. सीराज खान ,डॉ. ज्योति, बबली, डॉ. प्रमिला कुशवाहा , डॉ. धर्मेन्द्र प्रजापति , डॉ. शोभा उपाध्याय, श्री विनय मिश्रा, डॉ. धीरज नागर डॉ. आनंद भल्ला एवं श्रीमती भावना भारती की उपस्थिति रही।

डॉ अभय सिंह , श्री बसंत कुमार, ‌ श्री तपन साहू, श्री विवेक शुक्ला एवं श्री रोशन कुमार के निर्देशन में बच्चों के लिए जनरल नॉलेज की एक प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें रोहित रैकवार बी. ए. द्वितीय वर्ष के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं 501 रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया।