एनटीन्यूज़,(नवल टाइम्स न्यूज़) : 27 मार्च 2022, रा० महाविद्यालय थतयूड टिहरी गढ़वाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिवस अंतर्गत महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा कार्यक्रम अधिकारी संदीप कश्यप के निर्देशन में छात्रों ने अपने दिन की शुरुआत प्रातः कालीन व्यायाम से की.
इसके पश्चात उन्होंने द्वारा सामूहिक रूप, राष्ट्रगान ,राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत, एकता गीत, को प्रस्तुत किया और अपने-अपने दैनिक सुविचार व्यक्त किए इसके पश्चात छात्र पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अंतर्गत थतयूड बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर पहुंचे और वहां पर स्वच्छता अभियान चलाया और मंदिर प्रांगण को स्वच्छ किया और वहां पर उगी हुई कटीली झाड़ियों और पालिथन को नष्ट किया.
दितीय सत्र में बौद्धिक सत्र के अंतर्गत छात्रों के लिए एचआईवी एड्स और क्षय रोगपर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षय रोग विभाग के सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर ओमप्रकाश रमोला के द्वारा क्षय रोग के लक्षण , फैलने के कारण , उपलब्ध चिकित्सा और उसे नियंत्रित करने के उपाय के बारे में चर्चा की गई.
कार्यक्रम अधिकारी संदीप कश्यप के द्वारा छात्रों को एच आई वी, एड्स के लक्षण संक्रमण के कारण, बचाव के तरीको और उपलब्ध इलाज के बारे में जागरूक किया इसके पश्चात छात्रों के लिए एच आई वी, एड्स विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शिवानी की टीम ने प्रथम , पूजा की टीम ने दितीय और शीतल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
कार्यक्रम मे सहायक कार्यक्रम अधिकारी डा संगीत सिडोला, डा संगीत खड़वाल, अनुज अमन, प्रमोद पूजा नीरज कृष्णा, निकिता, रोहिणी, अमिशा, सौरभ भंडारी, ने सराहनीय कार्य किया