आज दिनांक 20 मई से 29 मई तक 7 राज गर्ल्स बटालियन, कोटा के अंतर्गत 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प प्रारंभ हो रहा है।
कैम्प कमांडर कर्नल हेमेंद्र बंसल ने बताया कि वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प में दस दिन तक एनसीसी कैडेट्स को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसमें व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण, स्वास्थ्य प्रशिक्षण, नेतृत्व प्रशिक्षण इत्यादि से संबंधित जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
इसके साथ ही इसी कैम्प में इंटर डायरेक्टरेट शूटिंग कैम्प के लिए कोटा ग्रुप के कैडेट्स को भी चयनित किया जाएगा। सभी कैडेट्स को फायरिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
कैम्प उप कमांडर मेजर प्रमिला सिंह ने बताया कि यह कैम्प 7 राज गर्ल्स बटालियन की सभी कैडेट्स के लिये अनिवार्य है। इसके साथ ही अन्य बटालियनों से 90 कैडेट्स शूटिंग सेलेक्शन के लिए आये हैं।
कैम्प में लगभग 250 से 300 कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। साथ ही प्रशिक्षण एवं कैडेट्स की देख रेख हेतु 06 एएनओ, 10 पी आई स्टाफ एवं जूनियर कमिशनंड अधिकारी कैम्प में रहेंगे।