लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में सोबन सिंह जीना राजकीय बेस चिकित्सालय हल्द्वानी के ब्लड बैंक के सहयोग से रोवर्स रेंजर्स प्रकोष्ठ और एनएसएस इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजु अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. बीना मथेला ने किया।
डॉ. ललित मोहन पाण्डे के द्वारा रक्तदान ब्लड बैंक डॉक्टर्स और रक्तदाताओं का स्वागत किया गया।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सी.एस. हयांकी, डॉ. मेघा, डॉ. प्राची थपलियाल, सरिता रावत द्वारा रक्तदान के विषय में रक्तदाताओं को जानकारी प्रदान की गई। रक्तदान शिविर में 44 रक्तदाताओं में प्रोफेसर डॉ. राज कुमार सिंह, डॉ. राजेन्द्र कुमार सनवाल, डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. पूनम मियान, डॉ. हेम चन्द्र, हरीश फुलारा, नीरज पालीवाल, पंकज तिवारी, खीमानंद, भावेश, दिव्यांशु, देवेंद्र नैनवाल, वैभव पांडे, प्रकाश भट्ट, ऋषभ कुमार, विनय जोशी, भोलेशंकर, योगेश जोशी, कमल कांडपाल, श्रीनिवास कोहली, सेजल, रजनी फीकल, गीता बोरा, पुष्पा ब्रिजवाल, त्रिलोचन पाठक, सचिन दुम्का, सूरज भट्ट, दीप्ति खोलिया, दिव्या, राजा धामी, निधि गोस्वामी, सूरज सिंह दानू, दीपक तिवारी, सौरभ भट्ट, पूजा दफौटी, लक्षिका दुर्गापाल, पल्लवी बोरा, लता, ताहिर अली, भुवन पांडे, पवन, महेश चंद्र चंदोला के अतिरिक्त महाविद्यालय के प्राध्यापकों, रोवर्स एंड रेंजर्स, छात्र-छात्राएं, एनएसएस स्वयंसेवियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों, मेरा सपना मेरी कोशिश समिति अध्यक्ष आदि द्वारा रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर रोवर्स रेंजर्स प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. गीता तिवारी, डॉ. पी.सागर, डॉ. संजय कांडपाल, डॉ. भारत सिंह, डॉ. बिपिन चन्द्र जोशी, डॉ. पुष्पा देवी, डॉ. अजीत कुमार सैनी, डॉ. शुभ्रा पी कांडपाल, डॉ. कमला पाण्डे, डॉ. गीता भट्ट, डॉ. सरोज पंत, डॉ. वसुंधरा लसपाल, अंजली सत्याल, हरीश जोशी, गिरीश मौनी, बिशन सिंह, सुरेश पाठक, उमेश, गोविंद जोशी, भुवन चन्द्र सनवाल, दीपक फुलारा, अतुल जोशी, जयपाल, उमाशंकर एवं समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, कर्मचारी, रोवर्स एंड रेंजर्स यूनिट और एनएसएस स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर में 44 रक्तदाताओं को प्राचार्य, ब्लड बैंक डॉक्टर्स, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन रक्तदान संयोजक डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे के द्वारा किया गया।