हरिद्वार : डीजीपी अशोक कुमार द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन स्माइल 2021में कई परिवारो को उत्तराखण्ड पुलिस नें खुशी देकर मित्र पुलिस की मिसाल कायम की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कई टीम गठित की है। जिसमें अभियान ऑपरेशन स्माइल 2021 के तहत पुलिस टीम देहात एसआई गिरीश चंद कॉन्स्टेबल धीरज कांस्टेबल विवेक महिला कांस्टेबल शशिवाला कांस्टेबल शमशेर ने कई परिवारो को गुम हुये पुरूष व महिलाओ को उनके परिजनो को सुपुर्द किया है।

कोतवाली सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार में पंजीकृत गुमशुदगी क्रमांक 29/2021 गुमशुदा मोनिका उर्फ मोनू पत्नी दीपक कुमार निवासी मलकपुर माजरा उम्र 32 वर्ष को दिनांक 20 /09 /2021 को ऑपरेशन स्माइल टीम 02- देहात क्षेत्र हरिद्वार के द्वारा मुजफ्फरनगर से सकुशल बरामदगी कर गुमशुदा को उसके पति दीपक कुमार एवं परिजनों के सुपुर्द किया गया

दिनांक 22/09 /2021 को ऑपरेशन स्माइल टीम द्वितीय देहात क्षेत्र उपनिरीक्षक गिरीश चंद और टीम के सदस्यों द्वारा थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की मैं पंजीकृत गुमशुदगी क्रमांक 25/21 गुमशुदा सहारीन पुत्री इकराम निवासी ढण्डेरा रुड़की आज सत्यापन किया गया तो पाया कि गुमशुदा द्वारा चांद मोहम्मद पुत्र अनीश निवासी ढंडेरा उम्र 23 वर्ष के संग कोर्ट मैरिज कर लिया गया है वर्तमान में दोनों पति पत्नी सहारनपुर में निवास कर रहे हैं उक्त गुमशुदगी बंद करने की कृपा करें

दिनांक 23/09 /2021 को ऑपरेशन स्माइल टीम प्रथम देहात क्षेत्र हरिद्वार द्वारा पिरान कलियर क्षेत्र अंतर्गत गुमशुदा व्यक्तियों का सत्यापन किया गया तो थाना पिरान कलियर में पंजीकृत गुमशुदगी क्रमांक 17 / 21 गुमशुदा फारुक पुत्र मंगा ठेकेदार निवासी पिरान कलियर जो पूर्व में गुमशुदा था वह सकुशल घर वापस आ गया है इस संबंध में गुमशुदा के पिता मंगा ठेकेदार द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया है गुमशुदा अपने परिवार के साथ रह रहा है

दिनांक 24/ 08 /2021 को ऑपरेशन स्माइल टीम-01 देहात क्षेत्र जनपद हरिद्वार के द्वारा कोतवाली सिविल लाईन रुड़की में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 514/2021 धारा 365 भा0द0स0 गुमशुदा इकरा पुत्री जुल्फिकार निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी रुड़की को लुधियाना पंजाब से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है

थाना पिरान कलियर में दर्ज गुमशुदगी क्रमांक 28/ 21 गुमशुदा सावरा पुत्री वकील निवासी ग्राम जमाई खेड़ा उम्र 20 वर्ष जो कि दिनांक 02/09/ 2021 को गुम हो गई थी जिसे आज दिनांक 26 09 2021 को ऑपरेशन स्माइल टीम प्रथम देहात क्षेत्र हरिद्वार द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया है

थाना सिडकुल में दर्ज गुमशुदगी क्रमांक 41/18 गुमशुदा अनीता पुत्री हरिओम निवासी दतलीवाला थाना अफजलगढ ​जिला बिजनौर हाल पता रावली महदूद सिडकुल उम्र 20 वर्ष जो दिनांक 28/09/2018 को गुम हो गई थी।जिसमे ऑपरेशन स्माइल टीम प्रथम देहात क्षेत्र हरिद्वार द्वारा पता करने पर अमर पुत्र इलमचन्द्र निवासी मुजफरनगर के साथ शादी कर ली है लडकी अपना जीवन खुशी से व्यतीत कर रही है।

ऑपरेशन स्माइल टीम देहात एसआई गिरीश चंद कॉन्स्टेबल धीरज कांस्टेबल विवेक महिला कांस्टेबल शशि वाला कांस्टेबल शमशेर ने बहुत से परिवारो को खुशी दी है। इस ऑपरेशन स्माइल अभियान को परिजनो ने सराहनीय बताया।