November 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग में “अपना मत अपनी सरकार” विषय पर हुआ गोष्ठी का अयोजन

Img 20240215 Wa0016

नवल टाइम्स न्यूज़, 15 फरवरी 2024 : आज ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग (टिहरी गढ़वाल ) में स्वीप के अन्तर्गत ‘मतदाता जागरूकता समिति’ के द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता और ‘मतदाता जागरूकता समिति’ के संयोजक डॉ मो इलियास और ब्रांड एंबेसडर डॉ सृजना राणा के नेतृत्व में “अपना मत अपनी सरकार” विषय पर गोष्ठी का अयोजन किया गया।

डॉ सृजना राणा ने लोकतंत्र निर्माण में अमूल्य मत का महत्व बताते हुए कहा कि बढ़ चढ़ कर मतदान किया जाना चाहिए।

वहीं डॉ इलियास ने मतदाता जागरूकता में छात्र-छात्राओं को सक्रिय भूमिका में रहने को कहा।

इस अवसर पर डॉ सुबोध, डॉ आदिल कुरैशी, डॉ प्रियंका, श्री दिनेश बलूनी, श्री दिगंबर, श्री दीपक चौहान के साथ ही महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक तथा कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे|

About The Author