Friday, October 17, 2025

समाचार

ओंकारानंद सरस्वती रा० महाविद्यालय देवप्रयाग में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ

Img 20240316 Wa0043

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आज दिनाँक 16.3.24 को आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए नमामि गंगे प्रकोष्ठ के अधिकारी डॉ सुबोध कुमार ने छात्र-छात्राओं को गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत 16-31 मार्च 2024 के बीच महाविद्यालय में होने वाली अनेक प्रतियोगिताओं के बारे में बताया एवं छात्र-छात्राओं को इनमें बड़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया ।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ लीना पुंडीर ने छात्र-छात्राओं को गंगा को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त करने की शपथ दिलायी । तुंगड़ी गाँव में रैली निकालकर छात्र-छात्राओं ने गंगा को स्वच्छ रखने के लिए जागरूकता रैली निकाली ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिनेश टम्टा, डॉ प्रियंका, श्री सूरज, श्री अर्जुन, श्री नरेंद्र एवं श्री दिनेश बलूनी मौजूद रहे ।

About The Author