ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 27/7/2023 को जी 20 के तत्वाधान में जलवायु परिर्वतन के आयाम और परिणाम विषय पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में भूगोल विभाग के विभागीय परिषद की ओर से पोस्टर और निबन्ध प्रतियोगिता करवाई गई।
जिसके अंतर्गत विजेता छात्र छात्राओं को प्राचार्य प्रो प्रीति कुमारी द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में संयोजक डॉ .अर्चना धपवाल ने जी 20 की भारत के परिप्रेक्ष्य में प्रमुख भूमिका एवं महत्त्व बताते हुए जलवायु परिर्वतन के मुद्दों पर अपने विस्तृत विचार रखे।
वहीं डॉ .एम एन नौड़ियाल ने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए आगे के लिए सक्रिय रणनीति के विषय में कहा साथ ही डॉ .सोनिया ने कहा कि किस प्रकार जी 20 की सदस्यता के रूप में भारत अपनी सक्रिय और महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहा है तत्पश्चात
रश्मि जोशी प्रभारी भूगोल विभाग ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए जलवायु परिर्वतन के आयाम व परिणाम पर विचार रखते हुए बताया कि एक सुव्यवस्थित निबंध कैसे लिखा जाये।
पोस्टर प्रतियोगिता में पलक नेगी बी. ए .द्वितीय सेमेसटर ने प्रथम, अजय चौहान बी .ए .द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय, और लक्ष्मी बी .ए .द्वितीय वर्ष ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया तथा कामिनी बी. ए .द्वितीय वर्ष को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
निबन्ध प्रतियोगिता में अजय चौहान बी .ए. द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम, पलक नेगी द्वितीय, और आरती बी .ए. द्वितीय सेमेस्टर ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया । चांदनी रावत बी .ए. द्वितीय सेमेस्टर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इसके अतिरिक्त सक्रिय भागीदारी हेतु सलोनी बी. ए .द्वितीय सेमेस्टर को भी प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
निर्णायक मंडल के रूप में डॉ.रंजू उनियाल, डॉ.सृजना राणा, डॉ .लीना पुंडीर, डॉ.प्रतीक गोयल ने प्रमुख भूमिका निभाई।
अंत में प्राचार्य ने जी 20 और जलवायु परिवर्तन पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में डॉ.एम एन नौड़ियाल, डॉ .सोनिया, सूरज रावत और अर्जुन सिंह भी मौजूद रहे।