Tuesday, September 16, 2025

समाचार

ओमकारानन्द राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में मनाया गया वीर शहीद बाल दिवस

Img 20231226 194851

आज दिनाक 26.12.2023 को ओमकारानन्द राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में प्रचार्य प्रो० प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में वीर शहीद बाल दिवस मनाया गया।

कार्यकम का संचालन डा० सृजना राणा द्वारा किया गया।

जिसके अन्तर्गत संगोष्ठी एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबन्ध का शीर्षक भारत भूमि के लिये गुरू गोविन्द सिंह जी का त्याग बलिदान था।

जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिमाग किया तथा निम्न स्थान प्राप्त किया।

प्रथम स्थान अमीषा चौहान बी०ए० द्वितीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान नवीन कुमार एम० ए० प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान शिवानी एम० ए० प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया।

कार्यकम में डा० एम० एन० नौडियाल, डा0 दिनेश कुमार, डा0 दिनेश नेगी, डा० प्रतीक गोयल, डा० रन्जु उनियाल, डा० प्रियंका, डा० यतिन काला तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारीगण तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

About The Author