दिनाँक ४.११.२३ को ओ॰स॰राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में छात्र संघ चुनाव २०२३-२४ हेतु नामाँकन प्रपत्र जमा किए गए ।
अरविंद सिंह (एम॰ए॰ प्रथम सेमेस्टर) नें विश्वविद्यालय प्रतिनिधि , शिवानी (एम॰ए॰ प्रथम सेमेस्टर) नें कोषाध्यक्ष, गौरव सिंह (बी॰एस॰सी तृतीय वर्ष ) नें अध्यक्ष, अक्षरा (बी॰एस॰सी तृतीय वर्ष ) नें सचिव , अमीषा (बी॰ए॰ प्रथम सेमेस्टर) नें सह सचिव एवं वन्दना (बी॰ए॰ तृतीय सेमेस्टर) उपाध्यक्ष पद के सापेक्ष फॉर्म जमा किया।
कल नामांकन प्रपत्रों की जाँच के बाद दोपहर ३ बजे वैध प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो ॰ प्रीति कुमारी , मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ॰ नौड़ियाल , डॉ आदिल, श्री दीपक चौहान एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद रहें ।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com
More Stories
सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करे संबंधित अधिकारी: जिलाधिकारी
हरिद्वार: एचआरडीए में सुशासन कैंप का आयोजन, 18 मानचित्र स्वीकृत – 20 निर्गत
पीएम मोदी व सीएम धामी दे रहे खेलोें का बढ़ावा-आशुतोष शर्मा