December 17, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कठूड भासौं मोटर मार्ग के घटिया डामरीकरण पर जिला पंचायत सदस्य ने उठाए सवाल

Img 20241017 213541

डी पी उनियाल गजा: नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के कठूड भासौं मोटर मार्ग पर लोक निर्माण बिभाग नरेंद्र नगर कार्य क्षेत्र में ठेकेदार द्वारा घटिया डामरीकरण करने पर सत्येंद्र सिंह धनोला सदस्य जिला पंचायत ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने पाया कि कठूड भासौं मोटर मार्ग पर जगह जगह मानक के अनुसार डामरीकरण नहीं किए जाने से रोडी सडक पर फैल गई है।

धनोला सदस्य जिला पंचायत ने बताया कि उन्होंने मौके पर से ही अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नरेंद्र नगर से दूरभाष पर घटिया डामरीकरण होने की शिकायत की है जिस पर अधिशासी अभियंता ने कहा कि ठेकेदार का लगभग 80 लाख रुपये भुगतान रोका गया है।

धनोला ने यह भी शिकायत की है कि गुणवत्ता की देखरेख करने के लिए विभाग का कोई भी जिम्मेदार अभियंता कार्य स्थल पर उपस्थित नहीं है।

कहा कि उन्होंने जब ठेकेदार के मुंशी से पूछा तो बताया गया कि प्लांट मे कुछ खराबी आ गई थी इसलिए कुछ जगहों पर रोडी सडक पर है, धनोला ने आरोप लगाया कि तारकोल की सही मात्रा नहीं डाली जा रही है इससे डामरीकरण जल्दी उखडने की सम्भावना है।

उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नरेंद्र नगर से मांग की है कि कठूड भासौं मोटर मार्ग का वह स्वयं स्थलीय निरीक्षण करें उसके बाद ही ठेकेदार का भुगतान किया जाय।

About The Author