Tuesday, September 16, 2025

समाचार

कन्या महाविद्यालय कोटा की सहा० आचार्य डॉ. ज्योति सिडाना को किया सम्मानित

Img 20240302 194300

राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा की समाजशास्त्र विभाग की सह.आचार्य डॉ. ज्योति सिडाना को भारतीय समाज विज्ञान परिषद् आगरा द्वारा 13-14 जनवरी 2024 में डायनामिक्स ऑफ़ नई शिक्षा नीति: रिथिन्किंग फ्यूचर ऑफ़ सोशल साइंसेज एंड रिसर्च विषय पर आयोजित राष्ट्रीय वेबिनर में प्रोफेसर शंकर सहाय श्रीवास्तव स्मृति चिन्ह 2023 से सम्मानित किया गया ।

उन्होंने नई शिक्षा नीति एवं सामाज विज्ञान शोध का भविष्य विषय पर अपना व्याख्यान दियादिया।

About The Author