राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव, पौड़ी (गढ़वाल) में आज ” मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति” वितरण कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. सी. दुद्पुड़ी की अध्यक्षता में “मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति” वितरित की गई।

छात्रवृत्ति वितरित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।

इसके अंतर्गत सरकार द्वारा निम्नलिखित छात्रवृत्ति छात्रों को प्रदान की जा रही है। जिसमें स्नातक पाठ्यक्रम में वर्षवार और अपने संकाय में प्रथम आने पर 3,000/- रूपये प्रति माह, द्वितीय आने पर 2,000/- रूपये प्रति माह और तृतीय आने पर 1,500/- रूपये प्रति माह प्रदान किए जाएंगे।

महाविद्यालय में “मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति” बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा ‘श्वेता चमोली’ को प्रदान की गई ।

महाविद्यालय के प्राध्यापकों में आदित्य शर्मा, इंद्रपाल सिंह रावत, डॉ. चंद्र बल्लभ नैनवाल, डॉ प्रियंका भट्ट ,डॉ. राकेश सिंह के साथ-साथ शिक्षणेतर कर्मचारी उदय राम पंत, विक्रम सिंह रावत, मनोज रावत आदि उपस्थित रहे।