राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा की समाजशास्त्र विभाग की सह.आचार्य डॉ. ज्योति सिडाना को भारतीय समाज विज्ञान परिषद् आगरा द्वारा 13-14 जनवरी 2024 में डायनामिक्स ऑफ़ नई शिक्षा नीति: रिथिन्किंग फ्यूचर ऑफ़ सोशल साइंसेज एंड रिसर्च विषय पर आयोजित राष्ट्रीय वेबिनर में प्रोफेसर शंकर सहाय श्रीवास्तव स्मृति चिन्ह 2023 से सम्मानित किया गया ।

उन्होंने नई शिक्षा नीति एवं सामाज विज्ञान शोध का भविष्य विषय पर अपना व्याख्यान दियादिया।