राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा के कैंपस प्लेसमेंट एंड कैरियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में 20 मार्च 2025 को ओरनेट ज्वेल्स कोटा के सहयोग से महाविद्यालय स्तर पर एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ. ज्योति सिडाना ने आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि आज के उपभोक्तावादी समाज में जबकि लोगों की माहात्वकंक्षाओं और महंगाई में तीव्र वृद्धि हुई है यह जरुरी हो गया है कि परिवार का प्रत्येक सदस्य आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बने।
विशेष रूप से लड़कियों के लिए तो यह और भी जरुरी हो जाता है कि कई बार जीवन में ऐसी स्थति आ जाती है कि उसे अपने परिवार का संचालन खुद करना पड़ता है तब अगर वह अगर कोई कौशल जानती है, शिक्षित है तो अपने साथ साथ अपने परिवार का भरण-पोषण भी वह कर सकती है।
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ओरनेट ज्वेल्स कोटा के सहयोग से महाविद्यालय में छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ओरनेट से पधारे अधिकारी श्रीमान अभिषेक जी एवं श्रीमान अनंत विजय जी ने अपने शोरूम में उपलब्ध करियर के अवसरों के बारे में जानकारी दी।
छात्राओं ने अपने रेज्यूमे और अपनी योग्यता के बारे में जानकारी दी और कंपनियों के प्रतिनिधियों से अपने करियर के अवसरों के बारे में पूछताछ की।
इस कार्यक्रम में प्रथम चरण में महाविद्यालय की 56 छात्राओं ने सहभागिता की और साक्षात्कार का सामना किया। अभिषेक जी ने बताया कि इस प्रक्रिया में चयनित छात्राओं को दूसरे चरण में बुलाया जायेगा और तीन दिन तक डेमो के माध्यम से काम की विस्तृत जानकारी दी जाएगी ताकि छात्राएं अपनी जॉब प्रोफाइल को समझ सके उसके बाद अंतिम और फाइनल चरण में उनका चयन किया जायेगा।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सीमा चौहान ने कहा हमें यह देखकर खुशी हुई कि हमारी छात्राओं को अपने करियर के अवसरों के बारे में जानने का मौका मिला। हमें उम्मीद है कि इस तरह के रोजगार अवसर हमारी छात्राओं के लिए उपयोगी साबित होगें।
उन्होंने अथितियों का आभार व्यक्त किया कि भविष्य में भी उनके द्वारा उनके द्वारा हमारी छात्राओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं जायेंगे। प्लेसमेंट सेल के सदस्य के रूप में डॉ. धर्म सिंह मीणा एवं डॉ. गिरेन्द्र पाल सिंह ने सक्रिय सहभागिता की।