राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के प्रथम दिवस पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत हरियालो राजस्थान के तहत एक पेड़ भेंट कर डॉ. सीमा चौहान के द्वारा किया गया।
महाविद्यालय में सभी कार्मिकों ने पौधारोपण कर शपथ ली कि वे स्वयं के पौधे की देखभाल करेंगे। प्रभारी डॉ. दीपा स्वामी ने महाविद्यालय को स्वच्छ एवं हरा भरा करने हेतु महाविद्यालय के समस्त सदस्यों द्वारा पेडों अथवा गमला दान करने की विनम्र अपील की गई।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद्, कोटा की तरफ से महाविद्यालय में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया साथ ही छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निधि मीणा के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। डॉ. जितेश जोशी के द्वारा हरियालो राजस्थान के बारे विस्तार से बताया।
डॉ. धर्मसिंह मीणा ने छात्राओं को इस महाविद्यालय में पौधे एवं अपने घर के आस पास भी पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त कार्मिकों ने सक्रिय भागीदारी की।