राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा के गृह विज्ञान विभाग के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला “कला द्वारा कौशल विकास” के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में विषय विशेषज्ञ कनिष्का सिंह गौड़ द्वारा लिप्पन आर्ट सिखाई गई।
द्वितीय सत्र में प्राचार्य प्रोफेसर सीमा चौहान ने छात्राओं को कला के द्वारा उद्यमिता करने का सुझाव रखा एवं छात्राओं को प्रेरणा प्रदान की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दीपा स्वामी द्वारा कला के विभिन्न तत्व एवं सिद्धान्तों पर व्याख्यान देते हुए उनका आन्तरिक सज्जा में प्रयोगात्मक रूप पर प्रकाश डाला।
छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक कार्यशाला मे सिखाई गई वस्तुओं का निर्माण किया जा रहा है। कार्यशाला में प्रोफेसर श्रुति अग्रवाल, अंकिता चौरिसिया, निकिता खीची, आशिमा, प्रियंका एवं मानसी की सहभागिता रही।