राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा के गृह विज्ञान विभाग के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला “कला द्वारा कौशल विकास” के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में विषय विशेषज्ञ कनिष्का सिंह गौड़ द्वारा लिप्पन आर्ट सिखाई गई।
द्वितीय सत्र में प्राचार्य प्रोफेसर सीमा चौहान ने छात्राओं को कला के द्वारा उद्यमिता करने का सुझाव रखा एवं छात्राओं को प्रेरणा प्रदान की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दीपा स्वामी द्वारा कला के विभिन्न तत्व एवं सिद्धान्तों पर व्याख्यान देते हुए उनका आन्तरिक सज्जा में प्रयोगात्मक रूप पर प्रकाश डाला।
छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक कार्यशाला मे सिखाई गई वस्तुओं का निर्माण किया जा रहा है। कार्यशाला में प्रोफेसर श्रुति अग्रवाल, अंकिता चौरिसिया, निकिता खीची, आशिमा, प्रियंका एवं मानसी की सहभागिता रही।
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com