एनटीन्यूज़, हरिद्वारः महानगर कांग्रेस सेवा दल ने डॉ एन एस हाडिंकर कांग्रेस सेवा दल के संस्थापक की पुण्यतिथि पर सिंह द्वार गंगा घाट में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके व्यक्तित्व के ऊपर प्रकाश डाला

नारायण सुब्बाराव हार्डी कर का जन्म 7 मई 1889 को ब्रिटिश शासन काल में मैसूर राज्य कर्नाटक के धारवाड़ जिले में हुआ था इनके पिता का नाम सुबह राव माता यमुना बाई थी अपनी आरंभिक शिक्षा पूर्ण करने के बाद अध्ययन के लिए पुणे चले गए पुणे में प्रसिद्ध क्रांतिकारी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के समाचार पत्रों में अनेक विचार पढ़कर नारायण सुब्बाराव हाडिकर
के अंदर भी राष्ट्रीय भावना का उदय हुआ देशभक्ति की भावना के मन में जागृत होते ही वह विद्यार्थी जीवन से सार्वजनिक कार्यों में रुचि लेने लगे बंग भंग के विरोध में उन्होंने आर्य बाल सभा का गठन भी किया था

मोनिक धवन ने बताया कांग्रेस सेवा दल के सदस्यों का एक सम्मेलन हो रहा था यह बात 1959 की है कांग्रेस के नासिक अधिवेशन में शामिल होने जा रहे प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को गेट पर रोक दिया कि जाता है गेट पर सुरक्षा की जिम्मेवारी संभाल रे कमलाकर शर्मा से नेहरू पूछते हैं क्या तुम मुझे नहीं जानते शर्मा विनम्रता से कहते हैं मैं आपको जानता हूं आप देश के प्रधानमंत्री हैं लेकिन आपने उचित बेच नहीं लगाया है ऐसे आप अंदर नहीं जा सकते नेहरू जी मुस्कुराते हैं अपनी जेब से बैच निकाल कर दिखाते हैं और उसके बाद उन्हें अंदर जाने दिया जाता है सेवा दल की पत्रिका दल समाचार में इस घटना का जिक्र है अधिवेशन स्थल पर तैनात शर्मा जी जब कांग्रेस सेवा दल के नायक थे उनके इस हिमाकत में समारोह स्थल पर हड़कंप मच गया था पर नेहरू ने तो उनकी परीक्षा ले रहे थे जिसमें वह पास हो गए थे बाद में उन्हें मुंबई का चीफ ऑर्गनाइजर बना दिया गया यह है कांग्रेस सेवा दल का इतिहास यह है मौके पर फयाज भाई रोहन कुमार मोहन शर्मा मुकुल वर्मा आदि

About The Author