January 23, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कांवड़ पटरी पर एक शिविर के पास विस्फोटक की सूचना,एटीएस टीम जांच जुटी

उत्तराखंड: कांवड़ यात्रा के दौरान रुड़की और हरिद्वार में कांवड़ियों का सैलाब उमड़ रहा है। इस दौरान रुड़की में कांवड़ पटरी पर एक शिविर के पास विस्फोटक मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। यह मामला कल का बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि हैंड ग्रेनेड जैसी कोई वस्तु वहां मिली है। सूचना मिलते ही एटीएस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं, घटना स्थल वाली सड़क से आवाजाही रोक दी है।

जानकारी के अनुसार पहले भी यहां सेना की ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले निष्क्रिय बम आदि मिल चुके हैं। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि कोई पुरानी संदिग्ध वस्तु मिली थी।

सूचना पर एटीएस टीम द्वारा बारीकी से जांच की जा रही है। एहतियात के तौर पर रेलवे और रोडवेज पर भी जांच कराई जा रही है।

 

About The Author