श्री सिद्धबली क्लब कोटद्वार की फुटबॉल खिलाडी वंशिका चौहान का चयन प्रदेश की जुनियर फुटबॉल टीम में हुआ है।
वार्ड नंबर 27 दुर्गापुरी निवासी सुरेन्द्र चौहान और पत्नी मीणा चौहान की सुपुत्री, आर०पी स्कूल टेलीपाड़ा की 9वी कक्षा की छात्रा वंशिका चौहान शशिधर भट्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम गाडीघाट कोटद्वार में फुटबॉल का प्रशिक्षण लेती हैें।
वंशिका के फुटबॉल कोच श्री महेन्द्र रावत ने बताया दी है कि वंशिका ५ नवंबर को रुद्रपुर ट्रायल में चयनित हुई थी और २ सप्ताह के कैंप के पश्चात उनकी टीम आज रवाना हो गयी है ।
फुटबॉल संघ के सह सचीव सिद्धार्थ रावत ने अधिक जानकारी देते हुए बताया की नागालैंड के डॉ. तालीमेरेन आओ जो कि स्वतंत्र भारत की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पहले कप्तान थे और पेशे से चिकित्सक भी थे, उन्होंने 1948 के लंदन ओलंपिक में भारत का नेतृत्व भी किया था।
ऐसी महान विभूति की स्मृति में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप उनके ग्रह राज्य नागालैंड में खेली जानी है जिसमें उत्तराखंड अपना पहला मुक़बाला २२ नवंबर को हॉस्ट टीम नागालेंड के खिलाफ , २४ नवंबर को पंजाब के खिलाफ ओर अंतिम लीग मुकाबला २६ नवंबर को अंडमान ओर निकोबार के साथ खेलेगा।
अंतराष्ट्रीय फुटबॉल कोच श्री सुनील रावत , सेवानिवृत लेफ्टिनेंट करनल चनदरीपाल पटवाल ,आर पी स्कूल के प्रधानाचार्य कुँवर अजीत सिंह , स्पोर्ट्स स्टेडियम इंचार्ज श्री श्याम डांगी , सुशील रावत ,ऋतिक नेगी एवं समस्त स्पोर्ट्स स्टेडियम कोचिंग स्टाफ ने शुभकामनाएं प्रेषित करी हैें l


More Stories
गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस के अवसर पर अब 25 नवंबर को होगा अवकाश
लेखक गांव उत्तराखंड के साहित्यकारों पर केंद्रित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी
सेवा निवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन हिंडोलाखाल ( देवप्रयाग) का गठन, जबरचंद कुमाई अध्यक्ष व त्रिलोक सिंह बने सचिव