कोटद्वार (भाभर)। कण्वनगरी की पावन धरा पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर रावत एवं स्टेडियम इंचार्ज श्याम सिंह डांगी खेल विभाग उत्तराखंड एवं बॉक्सिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के समन्वय से आज मुक्केबाजों के संकल्प और ऊर्जा से गुंजायमान हो उठी।
दुर्गापुरी में 8वीं राज्य स्तरीय जूनियर (अंडर-17) बालक-बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता का ऐसा भव्य आगाज हुआ, जिसने देवभूमि के खेल कौशल को एक नया मंच प्रदान किया है। 27 से 29 दिसंबर तक चलने वाले इस खेल अनुष्ठान में राज्य के कोने-कोने से आए प्रतिभावान मुक्केबाज अपने ‘पंच’ की ताकत और फुर्ती का प्रदर्शन कर रहे हैं।
माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने फूँका विजय शंखनाद
प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष माननीय श्रीमती ऋतु खंडूरी भूषण द्वारा किया गया। उन्होंने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आयोजन की गरिमा बढ़ाई और विभिन्न जनपदों से आए खिलाड़ियों व स्कूली छात्रों (बाल भारती एवं नवयुग पब्लिक स्कूल) के भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। खिलाड़ियों के जोश को देखते हुए उन्होंने कहा— “यह रिंग केवल जीत-हार का मैदान नहीं, बल्कि उत्तराखंड के भविष्य के ओलंपिक सितारों के निर्माण की नर्सरी है।”
रिंग की हलचल: पहले ही दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दम
प्रतियोगिता के प्रथम दिन ही 62 मुकाबलों के भारी-भरकम लक्ष्य के साथ खिलाड़ियों ने रिंग में अपना पसीना बहाया। 13 अलग-अलग भार वर्गों में मुक्केबाजों के बीच तकनीकी कौशल और शारीरिक क्षमता की जबरदस्त जंग देखने को मिली:
रोमांचक शुरुआत बालक वर्ग (44-46 किग्रा) के उद्घाटन मैच में देहरादून ने पिथौरागढ़ के विरुद्ध तकनीकी श्रेष्ठता दिखाते हुए जीत का परचम लहराया।
बालिका वर्ग के पहले ही मुकाबले में चम्पावत की खिलाड़ी ने पौड़ी की मुक्केबाज को मात देकर अपनी टीम का खाता खोला।
कोटद्वार हॉस्टल के खिलाड़ियों ने अपने घरेलू मैदान पर शानदार नॉकआउट जीत दर्ज कर अपनी दावेदारी मजबूत की।
आज हुए 21 प्री-क्वार्टर और 15 क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के बाद देहरादून, कोटद्वार, पिथौरागढ़, पौड़ी, टनकपुर, उधमसिंह नगर और काशीपुर के जांबाज मुक्केबाज अगले पड़ाव की ओर बढ़ चुके हैं।
आज की बॉक्सिंग महाकुंभ की प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में प्रेमा खंतवाल पार्षद पदमपुर, सुनीता देवी, महिला जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा भाजपा, इंदु खंतवाल पार्षद बालासोड, किरण काला पार्षद मानपुर, सिमरन बिष्ट अध्यक्ष महिला भाभर मंडल कोटद्वार, आशीष रावत अध्यक्ष भाभर मंडल कोटद्वार, गिरिराज सिंह रावत प्रधानाचार्य बाल भारती पब्लिक स्कूल, गोपाल सिंह खोलिया महासचिव उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन, डीसी भट्ट अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक , देवेंद्र सिंह जीना अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग रेफरी , जोगेंद्र सिंह बोरा, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी , सुनील रावत अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल कोच,
जयवीर रावत जिला क्रीड़ा अधिकारी, कैप्टन देवी चंद ( पूर्व एशियन सिल्वर मेडलिस्ट, एवं साउथ एशियन गोल्ड मेडलिस्ट ) , प्रजापति कुकरेती प्रशासनिक अधिकारी,
रितेश अधिकारी अध्यक्ष जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन पौड़ी, उपाध्यक्ष जयदीप नौटियाल, कोषाध्यक्ष जगत राणा, सचिव एवं विधायक प्रतिनिधि कमल सिंह नेगी , सहसचिव अमित नेगी , सदस्य आनंद नेगी एवं धीरेन्द्र सिंह कंडारी वरिष्ठ खेल प्रेमी, विनोद पंत , सिद्धार्थ रावत एवं अन्य खेल जगत के दिग्गजों का जमावड़ा
खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की विभूतियाँ मौजूद रहीं।
इनके साथ ही जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर रावत, श्याम सिंह डांगी स्टेडियम इंचार्ज कोटद्वार और क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी शिवम नेगी ने बताया कि अगले दो दिनों में सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले और भी रोमांचक होंगे, जहाँ प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ जूनियर मुक्केबाजों का चयन किया जाएगा।


More Stories
मतदाता सूची में पात्र नागरिकों के नाम अनिवार्यत रूप से जोड़े जाएँ- अरविन्द सिसोदिया
गजा : पंचायत प्रतिनिधियों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण का बारातघर में शुभारंभ
लखनऊ: मानव सेवा के कार्य के छठे दिन भी आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारीयों ने बाटें कंबल एवं उपयोगी वस्त्र