Wednesday, October 15, 2025

समाचार

कोटा: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, करवाचौथ हेतु करेगा निःशुल्क मेंहदी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

देवेंद्र सक्सेना,कोटा, 23 अक्टूबर, 2025 मंगलवार अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, कोटा महानगर ने एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान करवाचौथ के अवसर पर निःशुल्क मेंहदी प्रशिक्षण कार्यशाला ‘ऑपरेशन मेहंदी’ आयोजित करने का निर्णय लिया है।

यह बैठक कल, 22 अक्टूबर को दर्शन ज्ञान भारती स्कूल, केशवपुरा सेक्टर-7 में आयोजित की गई थी।

बैठक की अध्यक्षता कोटा महानगर अध्यक्ष खुशाल गुप्ता करते हुए ने उपस्थित सदस्यों को अवगत करवाया कि कार्यशाला दिनांक 27 अक्टूबर, 2025 को दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य कोटा महानगर की मातृशक्ति मेहदी लगाने की कला का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करना है, ताकि वह हिन्दू रीति रिवाज को परम्परागत तरीकों से मना सकें।

प्रचार आयाम प्रमुख एडवोकेट तुषार गुप्ता ने कहा, “‘ऑपरेशन मेहंदी’ हिन्दू समाज की महिलाओं के कौशल विकास को बढ़ावा देने की एक पहल है। करवाचौथ जैसे शुभ अवसर पर, हम चाहते हैं कि हर महिला स्वयं सुंदर और आकर्षक मेंहदी डिजाइन बना सके। यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से निःशुल्क रखा गया है।”

उक्त बैठक में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें चित्तौड़ प्रांत सचिव प्रमोद राठौर (एडवोकेट), महानगर अध्यक्ष खुशाल गुप्ता, सचिव सोनल विजयवर्गीय, संरक्षक शिवचरण मेवाड़ा, महिला आयाम प्रमुख भावना जैन, प्रांत विधि प्रमुख धीरेंद्र धाकड़, कार्यकारी सदस्य संगीता राठौर तथा महिला आयाम सह-प्रमुख ब्रजेश विजय एवं कविता उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल का पूर्ण समर्थन किया।

About The Author