कोटा – 16 – 11 – 2025 : उत्पन्ना एकादशी व जन जाति गौरव दिवस के दिन होटल लिलेक कोटा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संगीत साधिका एडिशनल कमिश्नर श्रीमती सुनीता डागा के मुख्य आतिथ्य, इतिहासकार डॉ 0 अरविंद सक्सेना की अध्यक्षता संगीत विभागाध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा शर्मा एवं डॉ 0 राजेन्द्र माहेश्वरी जी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित
कार्यक्रम में संगीताचार्य डॉ 0 राजेन्द्र माहेश्वरी एवं संस्कार भारती कोटा की मंचीय कला प्रमुख डॉ 0 संगीता सक्सेना ने अपने गायन व संस्कार भारती कोटा महानगर के संरक्षण इतिहास कार डॉ 0 अरविंद सक्सेना ने अपने उद्बोधन से सभी को मंत्र मुग्ध कर किया।

संयोजक देवेंद्र सक्सेना, महामंत्री संस्कार भारती ने बताया कि इस अवसर एडिशनल कमिश्नर श्रीमती सुनीता डागा, अमेरिका से आए एन आर आई श्री अशोक सक्सेना, श्रीमती रेखा राजेन्द्र माहेश्वरी, जिला ईकाई सचिव श्री संतोष कुमार मीना, डॉ 0 पुनीता श्रीवास्तव, डाॅ 0 अर्चना सहारे डॉ0 गणेश बारेठ, राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित गायिका ब्रांड एम्बेसेडर आस्था सक्सेना मेनेजर गीता सहित कई लोग उपस्थित थे।
आभार संस्कार मित्र आस्था सक्सेना ने व्यक्त किया।


More Stories
कोटद्वार की फुटबॉल खिलाडी वंशिका का राष्ट्रीय स्तरीय टीम में चयन
गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस के अवसर पर अब 25 नवंबर को होगा अवकाश
लेखक गांव उत्तराखंड के साहित्यकारों पर केंद्रित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी